जंगल के सबसे खूंखार शिकारियों में से एक टाइगर की ताकत का अंदाजा सभी को बखूबी रहता है। यही कारण है कि, उसके आसपास भटकने की जहमत कोई नहीं उठाता। क्योंकि सबको पता है कि, टाइगर हमला करने में बेहद एक्टिव है। वह हमला करके चीर-फाड़ करने में देर नहीं लगाएगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक टाइगर ने हैरान कर दिया है। यहां टाइगर को जो रवैया देखने को मिला है उसे देखकर आंखें अचंबित हैं और दिमाग में बार-बार एक ही ख्याल आ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है?
दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत जिले के अटकोना गांव का है। देर रात पीलीभीत टाइगर रिजर्व से बाहर आकर एक टाइगर गांव आ पहुंचा और यहां आकर एक दीवार पर अपना ठिकाना बना लिया। इधर जब गांव वालों को पता चला कि टाइगर घुस आया है तो लोग दहशत में तो आए लेकिन इसके साथ वह टाइगर के दीदार से पीछे नहीं हटे। गांव और आसपास के लोगों की ऐसी भारी भीड़ टाइगर को घेरकर खड़ी हुई थी जैसे मानो वो चिड़ियाघर में किसी टाइगर को देख रहे हों।