a5a88ba8-2027-4f20-81e9-c8f21ecfeaea-compressed
लिंक पर क्लिक कर विडियो देखे
7 जून सन 2007 का वो दिन था जिस दिन पछवादून विकास एवं पछवादून क्लासीफाइड का पहला संस्करण शुरू हुआ और अस वक्त जिसका एक सीमित दायरा हुआ करता था धीरे-धीरे दायरा बढ़ता गया और बढ़ता ही गया बढ़ाने के उपरांत आज हजारों दिलों की धड़कन बना पछवादून विकास और पहाड़ से लेकर मैदान तक का सफर बखूबी तय करने में सफलता प्राप्त हुई है आज नेताओं से लेकर व्यापारी वर्ग हो या कोई सरकारी एवं अन्य संस्था के अलावा जनता तक पहुंचने में भी पछवादून विकास को अनेकों परेशानियों से जूझना पड़ा समय बदलता गया पछवादून विकास की मांग निरंतर बढ़ती गई और हमने भी सभी की मांगों को पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जिस वक्त पछवादून विकास का पहला संस्करण जनता के बीच पहुंचा था लगभग लगभग उससे कुछ समय पूर्व ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एक्टिव मोड पर दीखनी शुरू हुई उस वक्त जनता का मानना था कि अब प्रिंट मीडियाटिक नहीं पाएगा मगर शायद यह जनता का भ्रम था प्रिंट मीडिया आज भी बड़ी जोरों शोरों से अपने काम को अंजाम तक पहुंचने में कामयाब है आज पछवादून विकास समाचार पत्र एवं पोर्टल चैनल PV newz द्वारा हर वर्ष की भांति नववर्ष पर प्रकाशित होने वाले अपने कैलेंडर का विमोचन करता आ रहा है आज सेलाकुई स्थित बर्थवाल रेस्टोरेंट मैं बड़ी धूमधाम से विमोचन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक स्वामी रवि अरोड़ा ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से जनता की मांग को देखते हुए कैलेंडर का प्रकाशन किया जा रहा है इस कैलेंडर में पत्रकारों डॉक्टर थानों विधायक गण आदि के महत्वपूर्ण नंबर मौजूद होते हैं जो कि आम जनता की पहुंच में नहीं होते इसलिए इस कैलेंडर की मांग हर वर्ष रहती है जिसे हम बखूबी पूरा करते हैं आज मुख्य अतिथि स्वामी बाबा अनुपमानंद गिरि जी महाराज विशिष्ट अतिथि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा व्यापार मंडल सेलाकुई अध्यक्ष चैतन्य अनिल गौड़ अनिल पवार सुखपाल चौहान मंच का सफल संचालन मोहम्मद मुजम्मिल ज़ी न्यूज़ ने किया एवं पत्रकार गण तरबेज खान k newz वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह तोमर t v 100 चमन लाल कश्यप भारत 24 मनोज शर्मा हिंदुस्तान आदि उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने दिल्ली से आए पछवादून विकास समाचार पत्र के संवाददाता श्री सी एम कपूर एवं आरती कपूर एवं दीपक अरोड़ा p v newzके गले में पछवादून विकास समाचार पत्र का आइडेंटी कार्ड डाला विशिष्ट अतिथि ने कालसी सैय्या से पछवादून विकास की संवाददाता करुणा सिंह एवं हरबर्टपुर से कुलराज यादव आदि को आइडेंटी कार्ड वितरित किए गए