ब्रेकिंग न्यूज़ झाझरा में गैस रिसाव का ताजा मामला लोगों को सांस लेने में दिक्कत के साथ आंखों में जलन की भी आ रही है समस्या झाझरा प्रधान पिंकी देवी के घर के पास चंदन गुप्ता का प्लांट बताया जा रहा है जब पी वी न्यूज़ संवाददाता ने चंदन गुप्ता से इस बात करी तो उनका साफ कहना था कि प्लांट मेरा नहीं है मैं वहां नौकरी करता हूं जब गैस के बारे में जानकारी मांगी तो गुप्ता जी का साफ कहना है कि मैं गैस रिसाव के बारे में कुछ नहीं जानता फिर उन्होंने वही प्लांट में रहने वाले किसी दूसरे आदमी का नंबर दिया जिसे पी वो नन्यूज़ की तरफ़ से दो बार फोन मिलाया परंतु वहाँ से कोई रिस्पोंड नहीं मिला वही लोगों को हो रही है सांस लेने में दिक्कत मौक़े पर पहुँची पुलिस को रात का समय होने के करण करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना ग्राम प्रधान पिंकी देवी ने विधायक से लेकर थाने तक सबको सूचना दी
Related Stories
December 23, 2024