वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की लिस्ट में चंडीगढ़ को 11वीं रैंकिंग मिली है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में चंडीगढ़ की 12वीं रैंकिंग थी। इस लिहाज से चंडीगढ़ एक बार फिर 10 सबसे स्वच्छ भारतीय शहरों के बीच अपनी जगह बना पाने में असफल रहा। जबकि टॉप-10 स्वच्छ भारतीय शहरों में दिल्ली का नाम शामिल है। दिल्ली की 7वीं रैंकिंग है। हालांकि, चंडीगढ़ के लिए एक अच्छी बात यह है कि चंडीगढ़ को भारत का सर्वश्रेष्ठ सफाई मित्र सुरक्षित शहर (Best SafaiMitra Surakshit Shehar Chandigarh) घोषित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चंडीगढ़ मेयर अनूप गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ सफाई मित्र सुरक्षित शहर का खिताब सौंपा।
बता दें कि, दिल्ली स्थित भारत मंडपम में केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 समारोह आयोजित किया गया था। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत देश के विभिन्न शहरों और राज्यों को स्वच्छता रैंकिंग दी गई और उन्हें स्वच्छता का खिताब दिया गया। इस दौरान समारोह में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य जाने-माने लोग भी शामिल रहे।
देश में इंदौर ‘सबसे स्वच्छ शहर’
केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में मध्य प्रदेश के इंदौर को देश का ‘सबसे स्वच्छ शहर’ चुना गया है। वहीं इंदौर के साथ संयुक्त रूप से गुजरात के सूरत को भी Rank-1 मिली है। यानि स्वच्छता में इंदौर और सूरत दोनों ही शहर Rank-1 पर हैं। इंदौर लगातार 7वीं बार रैंक-1 पर आया है जबकि सूरत रैंक-2 से छलांग लगाते हुए रैंक-1 पर आ गया है। जबकि महाराष्ट्र में नवी मुंबई को स्वच्छता में तीसरी रैंक हासिल हुई है। वहीं स्वच्छ भारतीय शहरों की रैंकिंग में चौथी रैंक विशाखापटनम की है, जबकि भोपाल की रैंक पांचवीं है। ये सभी एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर हैं।
टॉप-10 स्वच्छ भारतीय शहरों की लिस्ट