विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने पेश किए बेहतरीन मॉडल
शिवालिक एकेडमी विद्यालय में दिनांक 20.01.2024 शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11वी के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और 65 से ज्यादा बेहतरीन मॉडल प्रदर्शित किए।
विज्ञान प्रदर्शनी में सर्वप्रथम विद्यालय के चैयरमैन श्री सोमदत्त त्यागी जी, प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी त्यागी जी, विद्यालय के भूतपूर्व छात्र डॉ.सुलभ कुरियाल, डॉ. रोहित शर्मा द्वारा रिब्बन काट कर विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूह में शामिल होकर एक से बढ़कर एक विज्ञान के मॉडल बनाए।
प्रर्दशनी में कक्षा एक से पांचवी तक के बच्चों द्वारा सीड्स जर्मिनेशन, मल्टीप्लिकेशन, डिवीजन, लेयर्स ऑफ सॉइल, टेबल लैंप, सोलर सिस्टम फोटोसिंथेसिस मॉडल, कक्षा छ से आठवीं तक सोलर सिस्टम, तारा मंडल, टेलीस्कोप, वाटर पॉल्यूशन, न्यूरॉन्स, लेयर्स ऑफ एटमॉस्फेर,पॉलिटिकल मैप, किसानों हेतु लेजर सिक्योरिटी फायर अलार्म, कक्षा नवी से बारहवीं तक के बच्चों द्वारा स्मार्ट ग्लास, इको ब्रिक, वायरलेस इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसफर, रोवर, रेन अलार्म, रेस्पिरेटरी सिस्टम टेलीस्कोप,आदि बनाए गए जिसे विद्यार्थियो द्वारा व्यवहारिक रूप से भी दिखाया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी के साथ ही विद्यालय के छात्रों द्वारा रोबोटिक्स के भी बेहतरीन मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया जिसमे रोवर, फायर फाइटिंग मशीन, डिफेंस रडार सिस्टम, वाइस कंट्रोल कार आदि की देख रेख में बनाया गया।
चेयरमैन श्री सोमदत्त त्यागी जी, प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी त्यागी जी ने बताया इस प्रकार की प्रर्दशनी कराने का मुख्य उद्देश्य यह है की बच्चे केवल किताबी ज्ञान ना प्राप्त करें बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं व प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति भी रुचि पैदा करना है ताकि इस विषय को लेकर बच्चे तनाव महसूस न करें। इस प्रकार की प्रदर्शनी के द्वारा छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता भी विकसित होती है।
विद्यालय के चैयरमैन श्री सोमदत्त त्यागी जी, डायरेक्टर श्री शिवम त्यागी जी, प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी त्यागी जी, डॉ सुलभ, डॉ रोहित व सभी अभिभावकों द्वारा बच्चों के बनाए गए प्रोजेक्ट, उनके आत्मविश्वास को काफी सराहा गया व उनकी खूब तारीफ की तथा बच्चों के मॉडल को देखकर कहा कि बच्चों ने अपने मॉडल से साबित कर दिया कि वे नन्हे वैज्ञानिक से कम नहीं हैं।
प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी त्यागी जी ने सभी शिक्षको को उनके सफल आयोजन हेतु ढेर सारी बधाई दी। प्रदर्शनी हेतु सभी मॉडल्स अभिषेक अग्रवाल, भावना विकास, प्रशांत जागवान, स्वाति शर्मा, ऋतु त्यागी, नेहा थापा, हंसा बोहरा, शबनम खान, पारुल कुकरेती, तथा एकता शर्मा, शुभम नेगी, शम्मी चौहान, मीनाक्षी वर्मा, श्रेष्ठा थापा, गुंजन पंत, शीतल रावत की देख रेख में बनाए गए।
Related Stories
December 24, 2024