विविध

आज फिर शंभू बॉर्डर से तीन पुलिस अधिकारियों के घायल होने की सूचना आ रही

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को किसानों के राजधानी दिल्ली कूच के मद्देनजर।

शंभू बार्डर के अलावा सगरुर में खनौरी बार्डर की ओर जा रही क्रेन व भू खनन की भारी मशीनों को जब्त करने के आदेश दिए थे।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए थे,साथ ही सख्त एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया गया था।

जिसके बाद पुलिस महानिदेशक ने देर रात सभी जनपदों के पुलिस प्रमुख को यह आदेश जारी कर दिए थे।

वहीं दूसरी तरफ डीजीपी यादव के आदेश के बाद पुलिस ने जब शंभू बार्डर की तरफ बढ़ रही भारी मशीनों को रोकने की कोशिश की तो उनकी किसानों से तीखी झड़प हो गई।

इसमें शंभू थाना प्रभारी अमन पाल सिंह विर्क और मोहाली के अपर पुलिस अधीक्षक जगविन्दर सिंह चीमा घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस महानिदेशक के निर्देश के बाद पुलिस की तरफ से नाकेबंदी भी की जा रही है, ताकि इस तरह की मशीनें बार्डर की तरफ बढ़ने से रोकी जा सकें।

पंजाब सरकार को भेजें खत में गृह मंत्रालय ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति चिंता का विषय है और कानून तोड़ने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

केंद्र सरकार ने किसानों की तरफ से लाईं जा रही बड़ी बड़ी मशीनों को देखते हुए यह चिठ्ठी लिखी थी।

केंद्र को आशंका है कि हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को दिल्ली की ओर जाने से रोकने के लिए लगाएं गये।

सुरक्षा बलों के साथ टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है, इससे काफी नुकसान होने का डर है।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने पंजाब सरकार को इस तरह की मशीनों से सुरक्षा बलों को नुक्सान होने का संदेह व्यक्त किया है।

ऐसे माना जा रहा है उन्होंने पंजाब के डीजीपी के साथ साथ केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भी पंजाब सरकार को निर्देश देने को कहा जिसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने यह पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *