विविध

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से निबंध प्रतियोगिता में 104 छात्र छात्राओं ने लिया भाग

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से निबंध प्रतियोगिता में 104 छात्र छात्राओ ने लिया भाग

डोईवाला – बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9-10 के लगभग 104 छात्र-छात्राओं मे भाग लिया, जिसमें से टॉप 05 बच्चों को बैंक ऑफ बड़ौदा की और से पुरस्कार वितरित किए गए और 31 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । प्रथम स्थान पर कुमारी अक्शानाज़, द्वितीय स्थान पर पायल, तृतीय स्थान पर रीना चतुर्थ स्थान पर कार्तिका, पांचवें स्थान पर नाजिम रही! बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा प्रबंधक अनिल सिंह रावत कहां कि बच्चों की कैरियर काउंसलिंग की गई और बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को साइबर अपराध से सुरक्षा के बचाव, बैंक के विविध उत्पादों के संबंध में जानकारी दी गई और बैंक ऑफ बड़ौदा से जुडने का आग्रह किया गया । बैंक ऑफ़ बड़ोदा राजभाषा अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून रेणु यादव ने कहां कि बच्चे देश का भविष्य है,बच्चों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करना और उनका मार्गदर्शन करते रहना हम सबका कर्तव्य और दायित्व है उन्होंने छात्र छात्राओं को बैंक द्वारा शिक्षा ऋण भी जानकारी दी, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि बैंक और बड़ौदा की तरफ से यह एक सराहनीय कदम है इससे बच्चों की बुद्धि का विकास होता है इस मौके पर बैंक ऑफ़ बड़ोदा समावेशन अधिकारी आशीष शर्मा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा बी.सी शाहिद अली, सचिन कुमार के अलावा त्रिलोक सिंह रावत, संजू देवली, नीलम नौटियाल, सुमित्रा गुसाई,नीरज कैंतुरा, सीमा राणा, राजीव कुमार  शर्मा के अलावा स्कूली शिक्षक, शिक्षकाये मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *