विविध

वन अग्नि को लेकर जागरूकता अभियान


रिपोर्टर- एसपी सिंह

स्थान— जसपुर

 

प्रदेश भर में वनाग्नि को लेकर सरकार और प्रसाशन अलर्ट मोड पर है तो वंही अग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिए वन विभाग द्वारा लोगो के साथ जागरूकता अभियान भी चालाया जा रहा है उसी क्रम में जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज के भवानी पुर दक्षिणी वीट में वन विभाग द्वारा स्थानीय लोगो को जागरूक किया जिसमे लोगो को बताया गया कि जंगलों का मानव जीवन मे कितना महत्व है और जंगलों को कैसे बचाया जा सकता है

आपको बता दे कि प्रदेश में जगह जगह जंगल धधक रहे है और सरकार वनाग्नि की घटनाओं पर रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वंही सरकार द्वारा विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है वंही वन विभाग की पतरामपुर रेंज के दक्षिणी वीट में भवानीपुर में वन विभाग द्वारा लोगो को जागरूक किया गया वंही फारेस्ट गार्ड भवानी पुर शिवानी ने बताया कि लोगो को इकट्ठा कर आज बताया गया है कि गेंहू की फसल कट चुकी है और जंगल के किनारे बसे किसान खेतो की साफ सफाई के लिए खेतो में आग लगा देते है इसलिए उनको भी ध्यान रखना है कि आग जंगल मे ना फैले साथ ही कुछ लोग धूम्रपान करते है जिस कारण से भी आग लग जाती है इसलिए कोई ऐसी वस्तु लेकर जंगल मे ना जाये ओर कंही आग लग जाती है तो पहले उसे बुझाने का प्रयास करे और वन विभाग को सूचना दे टीम मौके पर पहुँचकर आग बुझाने की कोशिश करेगी क्योंकि वह केवल विभाग के लिए नही सभी के लिए जरूरी है इसलिए वनों का ध्यान रख्खे क्योंकी वनों से हमे शुद्ध जलवायु मिलती है इसलिए वनों की रक्षा करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *