विविध

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं आध्यात्मिक चेतना संस्थान ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को किया सम्मानित

रिपोर्टर —-एसपी सिंह

स्थान ——जसपुर

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर नगर के चौथे स्तंभ नगर के सम्मानित पत्रकारों को भारतीय रेड क्रॉस समिति शाखा जसपुर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया बताते चलें कि नगर में स्थित भारतीय रेड क्रॉस समिति के अध्यक्ष हरिओम सिंह अरोड़ा के निवास स्थान पर हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पत्रकारों को सम्मानित किया गया

गोष्ठी का शुभारंभ भारतीय रेड क्रॉस जसपुर के चेयरमेन सरदार हरिओम सिंह ने अपने भाषण के द्वारा किया भारतीय रेड क्रॉस समिति के अध्यक्ष हरिओम सिंह अरोड़ा डॉक्टर बी एस गौतम डॉक्टर निशांत अरोड़ा डॉक्टर शकील अहमद डॉक्टर प्रदीप कुमार अनुराग अग्रवाल संजय शर्मा एवं आध्यात्मिक चेतना संस्थान बाजपुर के अध्यक्ष सौरभ परमार रणजीत सिंह आदि ने पत्रकारों को अवगत कराते हुए कहा की उदंत मार्तंडंड हिंदी का प्रथम समाचार पत्र 30 मई सन 1826 में कोलकाता के मोहल्ले की 37 नंबर अमरता लाल लेंन में हुआ था उस समय अंग्रेजी फारसी भाषाओ मेअनेक पत्र निकलते थे किंतु हिंदी में एक ही पत्र प्रकाशित हुआ था जो साप्ताहिक पत्र के रूप में लोगों के सामने आया था पहली बार नगर की रेड क्रॉस समिति ने पत्रकारों सुशील चौहान देवेश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार कमलगिरी शहजाद सिद्दीकी महेंद्र सिंह राही विजय जोशी शौकत राही प्रदीप श्रीवास्तव समीर परवेज पराग अग्रवाल सुमित चौधरी एसपी सिंह आदि पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके उपरांत हमारे पत्रकार साथियों ने अपने संबोधन में कलम का सिपाही होने की शपथ ली और पीत पत्रकारिता न करने का संकल्प लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *