सबला उत्कर्ष फाउंडेशन छत्रपति संभाजी नगर और संस्था ग्लोबल बंजारा अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा आशा गृह बॉईस होम और गर्ल्स होम द्वारका में केक काटकर और चॉकलेट बांटकर 44 बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण …… नई दिल्ली – (समाचार प्रतिनिधि)सबला उत्कर्ष फाउंडेशन छत्रपति संभाजी नगर अध्यक्ष श्रीमती राजश्री राहुल चौधरी और संस्था ग्लोबल बंजारा अस्तित्व फाउंडेशन ओढरे ता.चालीसगाव, जिल्हा जलगांव के अध्यक्ष अशोक राठौड़ एवं उपाध्यक्ष आरती महाले के सहयोग द्वारा आशा गृह बॉईस होम और गर्ल्स होम अमराई गांव द्वारका सेक्टर 19 और द्वारका सेक्टर 8 बागडोगरा नई दिल्ली में गुरूवार के दिन केक काटकर और चॉकलेट बांटकर 44 बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया । इस दौरान सबला उत्कर्ष फाउंडेशन छत्रपती संभाजी नगर अध्यक्ष राजश्री राहुल चौधरी ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा विकसित भारत का जो नारा है। उसमें भावी पीढ़ी का विशेष योगदान रहेगा। ये सभी बच्चे खूब-पढ़ लिखकर विद्यालय, परिवार व देश का नाम रोशन करें।हम इन छात्रों के लिए बेहतर और उन्नत शैक्षिक परिस्थितियाॅं प्रदान करके सहायता की एक प्रणाली की तरह काम करते हैं। फाउंडेशन द्वारा हर क्षेत्र के बच्चों को आवश्यक स्टेशनरी और शैक्षणिक सामग्री के साथ सहायता प्रदान करेंगे। सबको आमंत्रित करते कि शिक्षा और सशक्तिकरण के माध्यम से हमारे ‘ राष्ट्र निर्माण मिशन ‘ में सब शामिल हो। बच्चे जो हमारे देश का कल का भविष्य है। उनका सुनहरा भविष्य बनाएं। और राष्ट्र निर्माण मिशन को आगे बढ़ाएं। इस शुभ अवसर पर सबला उत्कर्ष फाउंडेशन औरंगाबाद के उपाध्यक्ष जागृती सिंह, सबला उत्कर्ष फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष प्रियांशु जी , आशा गृह बॉयब होम नई दिल्ली के इंचार्ज धिरज नायक फादर सर , ओमप्रकाश सर , यशनिसार जी, आशा गृह गर्लस होम के इंचार्ज श्रीमती संध्या सूर्यवंशी, वेलफेयर वेलफेयर ऑफीसर श्रीमती रमन दिप और बॉईस होम और गर्ल्स होम ऑफिस स्टाफ उपस्थित थे।
Related Stories
September 13, 2024
September 11, 2024