आज दिनांक शानिवार को समय 9:30 सुबह कुल्हाल पावर हाउस कंट्रोल रूम से श्री सुमित जोशी द्वारा अपने मोबाइल नंबर 75 5510 9040 से चौकी कुल्हाल को सूचना दी की एक महिला का शव इंटेक्स कुल्हाल में फंसा हुआ है
सूचना पर तुरंत SI अमन चडढ़ा चौकी प्रभारी कुल्हाल विकास नगर कोतवाली कोतवाल राजेश शाह मय का0 वासुदेव भट्ट का0 मुकेश महिला का0 आशा के साथ मौके पर पहुंचा शव को पावर हाउस के कर्मचारी व हमराह कर्मचारी गणों की सहायता से इंटेक्स से बाहर निकाला गया शव महिला का है कद 5 फुट 2 इंच रंग गेहुवा पहने कपड़े सफेद कुर्ती जिस पर लाल रंग के फूल बने हैं काले रंग का पॉकेट वाला लोवर पहनी है जिसकी उम्र 22 वर्ष लगभग है शव दो तीन दिन पुराना लग रहा है शव का पंचायत नामा भरकर शव को 72 घंटे के लिए शिनाक्त हेतु मोर्चरी विकास नगर में रखवाया गया है शव की शिनाख्त के लिए अन्य थानों से गुमशुदा महिला के हुलिया को बातकर मृतक महिला की पहचान का प्रयास किए जा रहा है
Related Stories
April 22, 2025
April 22, 2025