महाराष्ट्र के पुणे में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में 2 पायलट समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का था। बताया जाता है कि, हेलीकॉप्टर ने पिंपरी-चिंचवाड़ के बावधान से उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर अचानक जमीन आ गिरा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जमीन पर गिरते ही हेलीकॉप्टर के चीथड़े उड़ गए और आग लग गई। वहीं हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और उस दुर्घटनास्थल की घेराबंदी कर ली गई।
2 पायलट और एक इंजीनियर की मौत
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पिंपरी-चिंचवाड़ के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने कहा कि, आज हेरिटेज एविएशन के एक निजी हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड हेलीपैड बावधान से उड़ान भरी थी। सुबह 7.30 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद हमें इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। दुर्घटना में 2 पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। डीसीपी ने कहा कि, हादसे की DGCA इसकी जांच करेगा। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि, हेलीकॉप्टर क्रैश होने के पीछे तकनीकी कारण है या कुछ और।
आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल की टीम
हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची थी। दमकल के एक अधिकारी ने कहा कि, हमें सूचना मिली कि ऑक्सफोर्ड हेलीपैड के बहुत करीब एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हमने पीएमआरडीए अग्निशमन विभाग और एमआईडीसी को भी बुलाया। हमने 2 बचाव वाहनों के साथ 4 अग्निशमन वाहन भेजे। जब हम घटनास्थल पर पहुंचे, तो हमने देखा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त था और आग लगी हुई थी।