सेलाकुई : वर्तमान में इनामी/वांछित अभियुक्तों की
गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों पर टीमें गठित कर ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में थाना सेलाकुई पर गठित टीम द्वारा थाना सेलाकुई पर पंजीकृत मु0अ0सं0:
70/24 धारा: 420/467/468/471/120 आईपीसी
तथा 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित
साधनों की रोकथाम अधिनियम के अभियोग में वांछित
अभियुक्त हिम्मत सिंह गुर्जर, जिसके द्वारा 18-08-23
को माया इंस्टीट्यूट सेलाकुई परीक्षा केन्द्र में SSC द्वारा
आयोजित कराई जा रही SSCMTS परीक्षा के दौरान
अपने स्थान पर एक फर्जी अभियुक्त को अपने स्थान पर
परीक्षा देने हेतु भेजा गया था, की गिरफ्तारी हेतु
अभियुक्त के संभावित स्थानों पर दबिशें देते हुए
अभियुक्त हिम्मत सिंह गुर्जर को सर्विलांस तथा मुखबिर