भागीरथी एनक्लेव सेलाकुई क्षेत्र में छठे नवरात्रि के दिन एकता मिला कीर्तन मंडली सेलाकुई द्वारा बहुत सुंदर-सुंदर माता के भजन गाए गए कार्यक्रम में राजा रोड सेलाकुई से अनेकों महिलाओं ने बड़ी संख्या में शामिल होकर मंडली ने माता रानी के बहुत ही सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किया भजनों पर महिलाएं जमकर थिरकी इस अवसर पर इन कीर्तन मंडली की महिलाओं ने बताया कि हम सब का व्रत हम सब महिलाएं प्रथम नवरात्रि से राम नवमी तक निरंतर भजन कीर्तन कार्यक्रम जारी रहेंगे इस अवसर पर दिनेश्वरी देवी चंपा भंडारी मंजू बोहरा नीलम दशामाना संतोषी बहुखंडी सरिता बड़थ्वाल अर्चना बुढ़ाकोटी अनीता देवी डिंपल गीता कोठारी सुमन गोसाई उषा आशा कुसुम संगीता आदि महिलाएं थीं
36b1b6ab-bfb8-4e32-9e13-7205ea4e566d
लिंक पर क्लिक करके वीडियो दिखे