सेना के जवान को इनसास राइफल, 60 कारतूस और चार मैगजीन के साथ उत्तराखंड में गिरफ्तार किया गया है। हथियार चोरी के बाद से जवान फरार चल रहा था।
सेना का जवान इंसास राइफल, 60 कारतूस, चार मैगजीन के साथ उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में गिरफ्तार हुआ है। सेना के हथियार चोरी करने के बाद से जवान फरार चल रहा था। जवान के से पुलिस ने राइफल, कारतूस और मैगजीन समेत सारा सामान बरामद कर लिया है।