भीमताल। मरीज को लेकर अस्पताल जा रही 108 एंबुलेंस रविवार की देर रात धारी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला व उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गये। दंपति ने एंबुलेंस चालक पर शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाने का आरोप लगाया है।
ग्राम भुमका के प्रधान मुकेश चंद्र बौद्ध ने बताया कि गांव की रहने वाली धनीता देवी घास काटते समय अचानक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन चालक ने गांव तक आने से इंकार कर दिया और 5 किलोमीटर दूर से ही मरीज को लाने की बात कहने लगा। मुकेश के अनुसार रविवार की रात करीब 12 बजे उन्हें 108 एंबुलेंस चालक के नहीं आने की सूचना मिली।