वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 16.10.2024 को श्रीमान थाना अध्यक्ष सेंकी कुमार ने बताया की आज सुबह से ही सेलाकुई माय फोर्स के साथ सुबह से ही निकल पड़े होटल के सत्यापन हेतु दोपहर तक 32 कोट चालान किये उसके उपरांत दोपहर बाद 20 चालान और किए गए टोटल 52 चालान किए गए आज सुबह से ही सेलाकुई राजा रोड आदि स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाया एस सो के नेतृत्व में थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा सेलाकुई क्षेत्र में स्थित विभिन्न रेस्टोरेंट/ होटल/ढाबो में साफ सफाई , सीसीटीवी कैमरे व कर्मचारियों के सत्यापन चेकिंग की कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान कुछ रेस्टोरेंट में उच्च कोटि की सफाई के लिये मालिको को पुष्प भेंट किया गया तथा कर्मचारियों के सत्यापन न होने पर 22 संचालकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।
सभी रेस्टोरेंट ढाबा होटल संचालकों को अपने-अपने किचन में सीसीटीवी कैमरे तथा सभी कर्मचारियों का सत्यापन कराने तथा साफ सफाई का ध्यान देने की हिदायत दी गई