सिंहनीवाका में मनाई गई भव्य शरद पूर्णिमा एवं वाल्मिका जयंती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला विकासनगर द्वारा, सिंहनीवाला, में, भव्य शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया।
जिसमें, प्रांत प्रचारक डॉ शैलेन्द्र कुमार जी का बौद्धिक हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भगत सिंह धानिक जी के द्वारा की गयी राजेंद्र चौहान जी विशिष्ट अतिथि , कार्यक्रम में कुल संख्या 800 रही। जिला प्रचारक सौरभ जी, जिला कार्यग्रह संदीप जी, जी, जिला सहाचालक, देवराज जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे खंडकार्यवाई सचिन घपाला, खण्ड शातीति प्रमुख अनुप जोशी एवं हिमांशु जखमोला की कार्यक्रम में मुख्य भूमिका रही। सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर जी, जिलाध्या, मीता सिंह जी, एवं यशपाल जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे
Related Stories
December 23, 2024