Uttarkashi (Oct 24/24) उत्तरकाशा जिला मुख्यालय म हिन्दू प्रर्दशनकारियों का पूर्व निर्धारित प्रदर्शन में आज पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई, इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा मार्ग बदलने को लेकर झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को शांति व्यवस्था बनाने को लेकर प्रदर्शनकारियो के ऊपर हल्का लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर करना पड़ा इसी दौरान पहाड़ी की तरफ़ से उपद्रवियों ने पुलिस और प्रदर्शनकारियों के ऊपर पथराव कर दीया जिसमें सात पुलिसकर्मियों सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। एक प्रदर्शनकारी की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठी चार्ज और पथराव के विरोध में जिले के व्यापार संगठनों की इकाइयों ने कल 25 अक्टूबर को बाज़ार बंद रखने का भी आवाहन कर दिया है। वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं देंगे। कानून व्यवस्था का पालन सभी को हर हाल में करना
उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों द्वारा मस्जिद के विरोध में प्रदर्शन के आह्वान पर सैकड़ों सनातनी उत्तरकाशी की सड़को पर उमड़े। प्रदर्शनकारी में हिंदूवादी चेहरे दर्शन भारती, केशव गिरी महाराज, राकेश उत्तराखंडी सहित तमाम लोगों आज उत्तरकाशी में निर्मित मस्जिद का विरोध करने उतरे थे। जिला प्रशासन ने प्रदर्शन करने के लिए सशर्त अनुमति दी थी। दरअसल पुलिस ने हिन्दू संगठनों की रैली के लिए एक निश्चित स्थानों की अनुमति दी थी। प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चौक से कालीकमली, बस स्टैंड होते हुऐ कंडार देवता मंदिर होते हुऐ जाना चाह रहे थे। पुलिस ने
भटवाड़ी रोड पर विश्वनाथ मंदिर वाले चौक पर बैरिकेडिंग लगा दी। प्रर्दशनकारियों ने एक बजे से लगभग साढ़े चार बजे तक भटवाड़ी रोड़ पर बैरिकेडिंग के पास धरना दिया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश कि इस बीच पुलिस और हिन्दू संगठनों के बीच धक्का मुक्की हुईं जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया । इससे कुछ महिलाएं एवं अन्य प्रर्दशनकारी चोटील हुए। जिससे पूरी तरह माहौल बिगड़ा। वहीं वरूणावत पर्वत की तलहटी से इस बीच पत्थर फेंके गए जिससे पुलिस बैरिकेडिंग छोड़ वहां से भाग गये। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए एक आंसु गोला भी छोड़ा लेकिन प्रर्दशनकारियों ने बैरिकेडिंग को फेंक कर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां खूब नारेबाजे किया।