विकास नगर पुलिस ने परिवार के चेहरे पर लोटाई रौनक विकास नगर बाजार खरीदारी करने आए परिवार से बिछड़ गई 4 साल की बच्ची को पुलिस ने तत्काल ढूंढ निकाला बच्ची को देख परिवार के चेहरे पर चमक देखने लायक थी बच्ची की मां ने बताया कि खरीदारी करने रिश्तेदारों के साथ बाजार आए हुए थे खरीदारी करते वक्त उन्हें पता ही नहीं चला कब उनसे बच्ची बिछड़ गई काफी तलाश करने के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो परिवार पुलिस से सहायता मांगने चौकी पहुंचा और तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने बच्ची को चौकी में देखा , हुआ यह की बच्ची जब बिछड़ गई थी उसे वक्त ग्रस्त पर निकली महिला पुलिस कर्मियों की नजर बच्ची पर पड़ी वहां बच्ची के मां-बाप का पता करने पर भी जब मां-बाप का पता नहीं चला तो महिला पुलिसकर्मी बच्ची को चौकी में ले आई
Related Stories
December 23, 2024