शिवालिक एकेडमी में बाल दिवस को धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू की याद में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
विशेष प्रार्थना सभा में शिक्षकों द्वारा ॐ भूर्भुवः स्वः मंत्र के साथ प्रार्थना तथा हिंदी व अंग्रेजी कविता, समाचार, बच्चों के लिए विशेष गीत आदि गाए गए तत्पश्चात प्ले ग्रुप से लेकर दूसरी कक्षा के छात्रों हेतु अध्यापकों द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती हीना, श्रीमती रुक्मिणी, स्वाति पुन द्वारा खूबसूरत कठपुतली शो दिखाया गया व शो के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रेरित तथा बच्चों की आजकल की आदतों को बताया गया और अपने आसपास की जगह को साफ रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शिक्षिका श्रेष्ठा थापा द्वारा मैजिक शो दिखाया गया जिसे देख नन्हे मुन्ने बच्चे आश्चर्यचकित हो गए।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती प्रतिभा, सुषमा, रजनी, शालिनी,ईशा, श्रेष्ठा, रुक्मिणी, हीना, स्वाति द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया जिसके माध्यम से शरीर का ध्यान रखना, व्यायाम के फायदे, संतुलित व पौष्टिक भोजन, जंक फूड के बारे में जानकारी दी गई साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों को कक्षा में प्रेरणादायक मूवी दिखाई गई व साथ में कम्युनिटी लंच करने का समय दिया गया जिसका बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में सभी बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी त्यागी जी ने सभी बच्चों को बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी व जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में बताया तथा उनको अपने स्वास्थ्य व शिक्षा का ध्यान रखनें के लिए प्रेरित किया।
सभी बच्चों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
Related Stories
December 23, 2024