प्रेम नगर बाजार से सड़के लापताअतिक्रमण के कारण सड़क नाम मात्र की बच्ची है बाकी अतिक्रमण हटाने का नाम नहीं ले रहा है प्रशासन मुख्य बाजार में अतिक्रमण जस का तस रेडी और फड़ संचालकों को किसी का कोई डर नहीं प्रेम नगर मुख्य बाजार में वाहनों को भी सही ढंग से जनता के द्वारा खड़ा नहीं किया जाता शाम ढलते ही प्रेम नगर बाजार में यदी आमने-सामने से दो कारों आ जायें निकालना मुश्किल हो जाता है और लंबा जाम लग जाता है वहीं दुकानदारों द्वारा 10 15 फीट तक अपना समान सड़क पर रख दिया जाता है जिसकी कोई शुद्ध लेने वाला नहीं यही मुख्य कारण है कि आवाजाही बाधित होती है व्यापारियों द्वारा इतनाअतिक्रमण हो जाता है कि सड़क संकरी हो जाती है जाम की स्थिति विकट होती जा रही है प्रेम नगर पुलिस का भी ध्यान शायद इस और नहीं रहता बात करें विकास नगर बाजार की तो यहां पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना शुरू कर दिया है विकास नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है
Related Stories
December 23, 2024