उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने किया श्रीकृष्ण धाम गौशाला, हसनपुर, शिमला बायपास रोड़ देहरादून का भ्रमण
दिनांक 9.12.2024 को उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने गौशाला का भ्रमण किया। गौशाला के बारे में जानकारी मिलने के बाद उनकी पूरी टीम ने यहां आकर गौशाला की व्यवस्थाओं को जाना और देखा। गौशाला की व्यवस्था को देखकर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि गौवंश की यहां पर बहुत अच्छे से सेवा की जा रही है विशेषकर दुर्घटनाग्रस्त घायल गौवंश की यहां पर उचित उपचार के साथ ही पूरी देखभाल भी की जा रही है। जिस प्रकार यहां पर सेवाएं दी जा रही हैं यह एक बहुत ही संतुष्टि का विषय है। गौवंश का सड़कों पर भटकना और अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाना बहुत ही चिंता का विषय है। सभी ट्रस्टियों ने भी गौवंश को पौष्टिक आहार खिलाकर सेवाकार्य में सहयोग किया। इस अवसर पर श्री विनोद कुमार बहुगुणा, श्री गणेश चन्द्र उनियाल, डॉ राकेश बलूनी एवं श्री मुकेश धूलिया ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने समाज एवं सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि सभी सहयोग के लिए हाथ बढायें क्योंकि दो हजार से अधिक गौवंश की देखभाल एवं चिकित्सा व्यवस्था आसान कार्य नहीं है। सभी ने गौशाला की व्यवस्थाओं की सराहना की। भ्रमण के दौरान संचालक श्री भूपेंद्र चौधरी ने गौशाला की एक एक जानकारी और व्यवस्था से सभी को अवगत कराया। ट्रस्ट के सदस्य काफी समय से गौशाला के संचालकों के संपर्क में थे और पूर्व में श्री आशु अरोड़ा एवं श्रीमती मिली कौर से भी मुलाकात कर चुके थे। ट्रस्ट ने व्यवस्थाओं को देखते हुए अपनी ओर से भी सहयोग का निर्णय लिया एवं अपनी मासिक बैठक यहीं पर आयोजित की। ट्रस्ट की ओर से ₹ 11000/- का त्वरित सहयोग पौष्टिक आहार के रूप में किया गया एवं एक वर्ष में 11-11 हजार की पांच किस्तों में कुल ₹ 55000/- का सहयोग चिकित्सा, दवाओं एवं आहार के रूप में करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य सर्वश्री अनूप कुमार बड़थ्वाल, विनोद बहुगुणा, मुकेश धूलिया, महेन्द्र पाल सिंह नेगी, वीरेन्द्र सिंह गुसाईं, डॉ राकेश बलूनी, मंगला प्रसाद बंगवाल, हरेन्द्र सिंह असवाल एवं गणेश उनियाल उपस्थित रहे।
Related Stories
December 23, 2024