
देहरादून ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज़पेपर एसोसिएशन (आइसना) उत्तराखंड इकाई ने होली मिलन पर्व के अवसर पर पत्रकारों का किया सम्मान हरिद्वार रोड स्थित ग्रेट इंडियन ढाबा के हाल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर अतिथि के तौर पर पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा पूर्व राज्य मंत्री एवं आंदोलनकारी श्री विवेकानंद खंडूरी (आइसना) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संरक्षक श्री गुरदीप सिंह टोनी प्रदेश उपाध्यक्ष रवि अरोड़ा , सोम पाल प्रदेश महामंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर संगठन के उत्तराखंड इकाई से प्रदेश महामंत्री सोमपाल सिंह ने संगठन और उसके गौरव पर प्रकाश डाला इस अवसर पर दिल्ली से आए पछवा दून विकास समाचार पत्र एवं पी वी न्यूज़ संवाददाता सी एम कपूर हिसार हरियाणा से कार्यक्रम में आए पछवा दून विकास समाचार पत्र एवं पीवी न्यूज़ संवाददाता राजू कपूर देहरादून से दीपक अरोड़ा अतुल भरतरी सुशील त्यागी नरेश मिनोचा राज अस्थाना राजेश बहुगुणा शहजाद अली राजकुमार छाबड़ा बीडी शर्मा विशाल वर्मा ललित उनियाल रचना उनियाल त्रिभुवन चौहान आदि को मीडिया रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया इस अवसर पर कार्यक्रम में आए कलाकारों ने संस्कृति प्रस्तुतियां देकर समां बांधते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह टोनी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में संस्कृति चेतन को जागृत करते हैं और पत्रकारिता जगत को एकजुट करने का कार्य करते हैं उन्होंने अपने संदेश में कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी एकजुट का परिचय देते हुए इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाया है आज ऐसे कार्यक्रमों की समझ में बेहद आवश्यकता है इस मौके पर (आइसना) एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि अरोड़ा ,कोषाध्यक्ष धीरज पाल ,अफरोज खां ,संदीप गोयल, मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष मेघा गोयल ,सामान्य मीडिया अधिकारी नेहा, नायर नगर अध्यक्ष जगमोहन मौर्य , इस्तखार खान ,राजीव सचदेवा ,अनिल आनंद ,अशोक रावत ,शादाब अली, प्रज्ञा सिंह ,सविता आदि उपस्थित थे