
नाबालिगों द्वारा देश भर में लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देना आम बात हो चुकी है। लचर कानून की वजह से नाबालिग हर सजा से भी बच जाया करते हैं। आज हरिद्वार जनपद के लक्सर स्थित एक इंटर कॉलेज में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक छात्र तमंचा लेकर परीक्षा देने पहुंच गया।
तमंचा लेकर परीक्षा देने आये छात्र को देख शिक्षक और उड़न दस्ता के होश फाख्ता हो गए। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया। वहीं, छात्र के नाबालिग होने पर हिदायत देकर उसे परिजन को हवाले कर दिया गया।