
शिवालिक एकेडमी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
दिनांक [24-3-2025] को शिवालिक एकेडमी में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय के कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।
इस शिविर में स्थानीय अस्पताल के अनुभवी डॉक्टर नीना पौरी ( एम बी बी एस तथा एम डी पीडीएट्रीक्स) , डाक्टर सुलभ कुरियाल ( एम बी बी एस जनरल फिजिशियन) और सूरज नेगी तथा आयुष्मान रोनियार( बी फारमा) की टीम ने भाग लिया। शिविर के दौरान विद्यार्थियों की आँखों, दाँतों, कानों और सामान्य शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की गई। तथा अभिभावको के शूगर और बी पी की भी जांच की गई । डॉक्टरों ने प्रत्येक छात्र तथा अभिभावको को उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी दी और उचित परामर्श भी दिया।
शिविर के दौरान बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, संतुलित आहार लेने और नियमित व्यायाम करने के महत्व के बारे में बताया गया। इसके अलावा, प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) की भी जानकारी दी गई ताकि आपात स्थिति में बच्चे खुद की या दूसरों की सहायता कर सकें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस पहल के लिए डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की प्रेरणा दी। इस सफल आयोजन से सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुए और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी।
इस प्रकार शिवालिक एकेडमी का यह स्वास्थ्य शिविर अत्यंत सफल और उपयोगी सिद्ध हुआ।