
उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में खेल विभाग देहरादून की ओर से सब जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउंड देहरादून में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए रेडक्रॉस में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के पूर्व सदस्य देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि डॉ. जितेन्द्र सिंह बुटोइया ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, यह सब अनुशासन से ही हम प्राप्त कर सकते हैं। खेलों में आगे बढ़ने, पदक प्राप्त करने एवं ख्याति प्राप्त करने के लिए अनुशासन का सर्वाधिक महत्व होता है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद दिया कि खेलों के आयोजन के लिए भी बजट स्वीकृत किया गया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको एक अच्छा अवसर प्रदान किया गया। उद्घाटन अवसर पर बॉक्सिंग प्रशिक्षक एवं देहरादून बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष कैप्टन बी एस रावत महासचिव दुर्गा थापा छेत्री प्रदीप कुमार ऐरी पदम गुरुंग भगवान सिंह संध्या थापा पूजा नेगी विजय ठाकुर डॉ. अनिकेत सिंगरौली, डॉ. अनुष्का वासुदेवा अनिल कंडवाल एवं लविश कुंवर इत्यादि उपस्थित रहे। सभी क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। कल सभी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
सेमीफाइनल मुकाबले बालिका वर्ग में 35 से 37 किलोग्राम भार वर्ग में पीहू गौतम बॉक्सिंग संस्था ने अवंतिका आशिश कुमार बॉक्सिंग अकादमी 43 से 46 किलोग्राम में रीत कुमारी आशीष कुमार बॉक्सिंग अकैडमी ने तनिष्का थापा गजियावाला बॉक्सिंग क्लब 46 से 49 किलोग्राम भार वर्ग में अंशिका विद्वान सोशल कॉलोनी पब्लिक स्कूल ने राधिका महर गौतम बॉक्सिंग संस्था व अंशिका नेगी आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर ने प्रिया 58 से 61 किलोग्राम भार वर्ग में अनाहिता अग्रवाल सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने अंशिका असवाल शेर दून क्लब 58 से 60 में मुस्कान बिस्ट सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने समप्रीति एस जी आर आर 58 से 60 किलोग्राम में सृष्टि शेर दून क्लब ने अदिति थापा आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंटाउन समृद्धि गोदियाल सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने मनीषा जाया को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल बाउट्स बालक वर्ग में 28 से 30 किलोग्राम में महावीर ने शुभम राणा अर्थव डेविन ने मयंक गुरूंग 35 से 37 किलोग्राम में आरुष मेहरा ने आरव मेहरा 37 से 40 किलोग्राम में अंगद ने अभिनव नौटियाल 37 से 40 किलोग्राम में जतिन शेर दून क्लब ने प्रतीक नेगी सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल 43 से 46 में सज्जन दलिया परेड ग्राउंड ने लक्ष्य राणा सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल 43 से 46 में आदित्य सिंह रावत परेड ग्राउंड ने अभिषेक शाही परेड ग्राउंड युवराज शर्मा परेड ग्राउंड ने तन्मय चौधरी सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल 46 से 49 किलोग्राम में अंकित कुमार शेर दून क्लब ने प्रियांशु बधानी जी आई सी, साकिब अहमद परेड ग्राउंड ने रोहित चौहान आशीष कुमार बॉक्सिंग अकैडमी निमेष मिश्रा आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर ने गौतम बॉक्सिंग संस्था रोनित जेम्स गौतम बॉक्सिंग संस्था अभय बहुगुणा सोशल कॉलोनी पब्लिक स्कूल ने अमर कुमार जीआईसी 49 से 52 में आयुष छेत्री गौतम बॉक्सिंग संस्था ने युवराज मगर, रोहित रावत सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने यजत परेड ग्राउंड शौर्य गाजियावाला बॉक्सिंग क्लब ने राघव गुप्ता डीएफसी 58 से 61 में आयुष तड़ियाल एकेबीसी ने अमरीश जय सिंह 58 से 61 में माही सिंह पंवार परेड ग्राउंड ने अरिहान खान ए पी एस क्लेमेंटाउन 61 से 64 किलोग्राम में अंश छेत्री गौतम बॉक्सिंग संस्थान ने हंस राणा शेर दून क्लब 70 से 75 किलोग्राम में शौर्य भारद्वाज गौतम बॉक्सिंग संस्था ने रूपास लिंबू को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।