
झारखंड में भीषण रेल हादसा हुआ है। झारखंड के साहिबगंज में 2 मालगाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि, मालगाड़ियों के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही इस दौरान एक मालगाड़ी के इंजन में आग भी लग गई। ये मालगाड़ी कोयला ले जा रही थी। इसके अलावा इस हादसे में 2 लोको पायलट की मौत होने की खबर है, साथ ही 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खाली खड़ी मालगाड़ी से टकराई दूसरी मालगाड़ी
बताया जा रहा है कि, मंगलवार सुबह तड़के यह बड़ा हादसा हुआ। एक खाली मालगाड़ी पटरी पर खड़ी हुई थी, तभी दूसरी तरफ से आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा कहलगांव और फरक्का रेलवे लाइन पर हुआ। बताया जाता है कि, यह रेलवे लाइन निजी स्वामित्व वाली है और कहलगांव और फरक्का थर्मल पावर प्लांट को जोड़ने वाली एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) द्वारा संचालित की जाती है।
हादसे की जांच की जा रही
हादसे के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल, देश में रेल हादसे थम नहीं रहे हैं। मालूम रहे कि, हाल ही में ओडिशा में रेल हादसा हुआ था। जहां कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी। ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन बेंगलुरु से चलकर आ रही थी। इस हादसे में 1 यात्री की मौत हुई थी, जबकि कई यात्री घायल हुए थे।