
स्थान ——–जसपुर
एक तरफ प्रदेश भर में जल स्तर घटने से जंहा इस ओर सरकार वेहद चिंतित है तो वंही साशन के आदेशों के बाद इस वर्ष ग्रीष्मकालीन धान लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है ओर जगह जगह धान की फसलों की जगह दूसरी फसलों को लगाने के लिए किसानों के साथ प्रसाशन द्वारा गोष्टि भी कई वंही जनपद उधम सिंह नगर में भी जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के निर्देशों के बाद जगह जगह किसानों से बातचीत की गई और ग्रीष्म कालीन धान की जगह अन्य फसलों को उगाने पर जोर दिया गया लेकिन जनपद के जसपुर क्षेत्र में कई गांवो में किसानों द्वारा ग्रीष्मकालीन धान की पौध तैयार करनी शुरू करदी जिसकी सूचना के बाद जसपुर तहसील प्रसाशन सतर्क हो गया और जसपुर के गांव कल्याणपुर ओर उमरपुर बहेड़ी गांव में तैयार की जा रही कई बीघा धान की नर्सरियों पर प्रसाशन द्वारा कार्यवाही की गई और आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी वंही तहसीलदार जसपुर शुभांगीनि सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशों के क्रम में ग्रीष्मकालीन धान प्रतिबंधित है उसी क्रम कल लेखपालो और कृषि विभाग द्वारा जगह जगह जाकर लोगो द्वारा जो धान की अवैध रूप से नर्सरी लगाई गई है उन्हें नष्ठ किया गया है और दो तीन जगह जो रह गई है उन पर भी कार्यवाही की जाएगी और जो अवैध नर्सरियां है उन्हें नष्ठ किया जाएगा