अलीगढ़ में एक मां ने ही अपनी बेटी का घर बसने से पहले उजाड़ दिया. वह होने वाले दामाद से एक दिन में घंटों-घंटों बात किया करती थी. पति को शक था, लेकिन शादी नजदीक थी तो वह विवाद नहीं चाहता था. नहीं पता था कि वह होने वाले दामाद के साथ ही फरार हो जाएगी. पुलिस तलाश में जुटी है. पढ़ें अदनान खान की रिपोर्ट.