
रिपोर्टर —: एसपी सिंह
स्थान —-जसपुर
केंद्र सरकार व राज्य सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए लाख दावे क्यों न करता हो लेकिन धरातल पर सब हवा हवाई दिखता है । ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सरकार का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विफल होता दिख रहा है । भाजपा नेता का निजी स्कूल के उच्चीकरण के कारण सरकारी विद्यालय अपेक्षा का दंश झेलना सवालों के घेरे में है । हालांकि विगत वर्ष मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बावजूद भी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीर्थनगर का हाई स्कूल से इंटरमीडिएट तक का उच्चीकरण ना होना अपने आप में बड़ा सवाल है…. पेश एक रिपोर्ट
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा क्षेत्र के तीर्थनगर भोगपुर डैम के एक निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी पहुंची । जहां पर विद्यालय के प्रबंधक के द्वारा स्वागत किया गया । कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी के द्वारा दीप प्रवजलित कर शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर शोभा बढ़ाई । उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर विधानसभा से लगभग 15 किलो मीटर दूर जंगलो के भीतर पथरीले रस्ते से होते हुए 6 से 7 हजार आबादी वाले इस क्षेत्र भोगपर डेम तीर्थ नगर में स्थित है । जहां पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्चीकरण की मांग वर्षों की जा रही थी । हालांकि जसपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पुष्कर सिंह धामी ने मंच स्थल से इसी विद्यालय के उच्चीकरण की घोषणा की गई थी । लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी सीएम की घोषणा धरातल पर दिखती नजर नहीं आ रही है । ओर विद्यालय से छात्र छात्राओं को हाइ स्कूल करने के बाद आगे की पढ़ाई को विराम लग जाता है । ऐसे में केंद्र व राज्य की सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाओं को लागू करने के बावजूद भी शिक्षा से वंचित रहना भी दुख दाई है ।
वही स्थानीयो ने आरोप लगाते हुए कहा कि भोगपुर डैम तीरथ नगर में भाजपा नेता का निजी स्कूल होने के कारण सरकारी स्कूल का मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बावजूद भी उच्चीकरण नहीं हो पाया है । जिस कारण स्कूल से पास होने वाले छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है जहां पर जंगली जानवरों का खतरा मंडराना आम बात है और बरसाती मौसम में रास्ते से होकर के जाना नामुमकिन है जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई से वंचित होना पड़ता हैं । वही उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा सरकार के द्वारा दिया गया है लेकिन यह सारे वादे खोखले होते नजर आ रहे हैं । यह बता दे कि इस क्षेत्र में लोग द्वारा सिर्फ मताधिकार का प्रयोग करने के लिए केवल विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में किया जाता है और यहां के मतदाताओं को सिर्फ राजनीति का शिकार होना पड़ रहा है । जिस कारण स्थानीयो को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है ।
वंही राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य बहुत आवश्यक है ओर इस निजी विद्यालय को बनाने बाले लोगो को शिक्षा देने वाले लोग बधाई के पात्र है जो यंहा के बच्चो को शिक्षा प्राप्त करा रहे है शिक्षा के बिना विकास संभव नही है वंही सरकारी विद्यालय के उच्चीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि फाइल को चलने में बहुत समय लगता है बहुत जांच होती है हो सकता है कारण बिलंब का रहा हो सरकारी विद्यालयों ने निरंतर प्रयास चल रहे है 2014 से विद्यालयों के स्ट्रेक्चर का वंहा की सुभिधाओ का ओर विशेष रूप से वंहा के शिक्षण कार्य की तरफ ध्यान दिया जा रहा है ओर नई शिक्षा नीति लागू हो रही है जिसमे देश के भी ओर प्रदेश के भी सभी छात्र छात्राओं को विकास के हिसाब से शिक्षा होगी उन्होंने कहा एक साथ सारी संस्था उच्चीकरण नही हो सकती लेकिन लगातार विद्यालयों के उच्चीकरण हो रहे है ओर जिस भी क्षेत्र में शिक्षा का दूर दूर तक केंद्र नही है उन स्थानों में विद्यालयो के उच्चीकरण की प्राथमिकता दी जा रही है