
प्रेस विज्ञप्ति
” बाबा साहेब के पौत्र 27 को हरिद्वार में ”
भारत का संविधान समर्थक समाज जोड़ो अभियान के अंतर्गत दी बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया शाखा हरिद्वार के द्वारा एक “विशाल बौद्ध धम्म सम्मेलन” का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल 2025 रविवार को फुटबॉल ग्राउंड बी एच ई एल हरिद्वार में किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञान के प्रतीक भारत रत्न बोधिसत्व डॉ. बी. आर. अंबेडकर के पौत्र दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. भीमराव यशवंतराव अंबेडकर हजारों लोगों की बहुत बड़ी विशाल सभा को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्य वक्ता के रूप में भन्ते विनय दत्त, धम्म सागर, करुणाशील सागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस के भंडारे, राष्ट्रीय सचिव बसंत पराड, एड. मोहन राव विशेष रूप से सम्मेलन में अपने विचार रखेंगे। उत्तर भारत के कई राज्यों से अतिथि गण एवं प्रतिभागी इस सम्मेलन में पहुंचेंगे। उत्तराखण्ड में चल रहे बाबासाहेब के अनुयायियों के सभी संगठनों द्वारा भी इस सम्मेलन में प्रतिभाग किया जाएगा। जिला कार्यकारिणी हरिद्वार के द्वारा राज्य कार्यकारिणी के समन्वय से जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। उत्तराखण्ड के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों से भी सम्मेलन में बुद्ध एवं बाबा साहब के अनुयायियों की अधिक संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। जिला अध्यक्ष हरिद्वार अमित कुमार बौद्ध एवं महासचिव सियाराम बौद्ध के प्रयासों से राज्य अध्यक्ष एड. राजेंद्र सिंह कुटियाल व महासचिव डॉ. जितेन्द्र सिंह बुटोइया के समन्वय से विभिन्न समितियों का गठन करते हुए सभी कार्यों को सुचारू रुप से अंजाम दिया जा रहा है, ताकि सम्मेलन को सभी व्यवस्थाओं के साथ व्यवस्थित रूप से संपन्न करवाया जा सके। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकारिणी की टीमों के द्वारा पंपलेट एवं निमंत्रण पत्र के साथ आमंत्रित किया जा रहा है। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणियों से भी मिलकर उन्हें भी सम्मेलन में आने का न्यौता दिया जा रहा है। सभी में काफी उत्साह नजर आ रहा है। आशा की जाती है कि हजारों की संख्या में लोग मुख्य अतिथि बाबा साहेब के पौत्र के विचारों को सुनने के लिए पहुंचेंगे। इसलिए इस कार्यक्रम को
“27 अप्रैल का प्रोग्राम बाबा साहेब के पौत्र के नाम”
से प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। आयोजक जिला हरिद्वार के सभी संविधान समर्थक इस सम्मेलन को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं। लोग बाबासाहेब के पौत्र से मिलने, देखने, बात करने व सुनने में काफी दिलचस्पी दिख रहे हैं।