
शिवालिक एकेडमी के विद्यार्थियों ने दिया ‘आर्ट फॉर अर्थ हार्ट’ प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
शिवालिक एकेडमी में शनिवार दिनांक 19.04.25 को पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ‘आर्ट फॉर अर्थ हार्ट’ विषय पर आधारित विभिन्न अंतर सदनीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति, रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सुंदर कलाकृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने बर्ड फीडर, प्लांटर्स तथा सजावटी कलाकृतियों का निर्माण किया जिसमें
• कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने मिट्टी के बर्तन से बना मिट्टी के आहार पात्र में हैंडप्रिंट के माध्यम से सजावट की।
• कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने प्लास्टिक बोतलों व मिट्टी के गमलों से सुंदर प्लांटर्स बनाए।
• कक्षा 5 में विद्यार्थियों ने मिट्टी के बर्तन पर स्कल्पचर डिजाइन और हैंडप्रिंट्स का उपयोग कर बर्ड फीडर तैयार किए।
इन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक ऑडिटोरियम में किया गया।
कक्षा 3 से 5 में प्रथम – यशु (शिवालिक सदन), द्वितीय – काव्या (विंध्या सदन), तृतीय – नाविका (अरावली सदन) कक्षा 4 में प्रथम – आमारा (अरावली सदन), द्वितीय – हर्षिका (विंध्या सदन),तृतीय – आद्या गोयल (शिवालिक सदन) रहे। कक्षा 5 में प्रथम – अलीश्बा (विंध्या सदन), द्वितीय – शिवम (विंध्या सदन), तृतीय – काव्या (सतपुड़ा सदन) ने प्राप्त किया।
कक्षा 6 से 8 तक की प्रतियोगिताओं में पोस्टर मेकिंग और पुराने कपड़ों से हैंडबैग निर्माण की प्रतियोगिताएं रखी गईं। छात्रों को प्रतियोगिता हेतु कई सारी विषय दिए गए जिसमें विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा विषय का चुनाव कर सुंदर कला का प्रदर्शन किया जिसमें कक्षा 6 की प्रज्ञा (अरावली सदन) प्रथम, अराध्या शाह (सतपुरा सदन), श्रेया (शिवालिक सदन) तृतीय, कक्षा 7 में अनुष्का पाल (सतपुरा सदन) प्रथम, पीहू (शिवालिक सदन) द्वितीय, शौर्य (विंध्या सदन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 में यशस्वी चौहान (विंध्या सदन) ने प्रथम, नैना (शिवालिक सदन) द्वितीय, रवि कुमार (अरावली सदन) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई, सभी सदनों को प्रतियोगिता हेतु अलग अलग विषय दिया गया जिसमें शिवालिक सदन प्रथम, विंध्या सदन द्वितीय व सतपुरा सदन तृतीय स्थान पर रहा।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना था, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी था। विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी त्यागी जी ने सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को सराहा तथा उनके कार्य की सराहना करी।