
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। रविवार सुबह रामबन जिले के सेरी बागना इलाके में बादल फटने की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई, और पहाड़ी मलबा रिहायशी इलाकों में घुस गया, जिससे कई घर और वाहन इसकी चपेट में आ गए।
राहत और बचाव कार्य जारी
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंच चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों के अनुसार, आशंका है कि कुछ लोग अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं, जिन्हें निकालने के लिए प्रयास जारी हैं।