स्वास्थ्य

महिला पतंजलि योग शिविर के माध्यम से महिलाओं को दिया फिट रहने का संदेश

फिट इंडिया हिट इंडिया शायद यही संदेश आम जनता को पहुंचकर फिट रहने के सरल उपाय से अवगत करने का काम महिला पतंजलि योग शिविर के माध्यम से महिलाओं तक पहुंचे और महिलाओं को मोटापे से निजात मिले ऐसा ही प्रयास चंडीगढ़ के सेक्टर 32 ए के पार्क मैं पांच दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महिलाएं भी उत्साह दिखाते हुए बढ़-चढ़कर भाग ले रही है बोर्ड 32 की काउंसलर अंजू कटयाल mpys की राज्य प्रभारी सुधा राणा योग टीचर इकबाल कौर सरबजीत कौर सैनी के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर शशि बंसल नीना पुंडीर अरुण शर्मा सोनिया मलिक मोनिका कांता रामा अंजलि खन्ना सहित 55 से अधिक महिलाओं ने योग शिविर का लाभ उठाया
वोर्ड 22 की councillor Anju कत्याल जी , MPYS की रज्या प्रभारी सुधा राणा जी , योगा टीचर इक़बाल कौर जी ओर सरब्जित कौर सैनी जी ने मिल कर योग शिवर का अजोज्यन किया . शशि बंसल , नीना पुंडीर , अरुणा शर्मा जी , सोनिया मालिक , मोनिका , कांता जी , रमा जी , अंजलि खाना के साथ 55 साधकों ने शिवर में भाग लिया . अंजु कत्याल जी ने सभी का धन्यवाद किया ओर सब को अन्त में पर्शद भी दिया गया
योगा टीचर
सरब्जित कौर सैनी
इक़बाल कौर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *